बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम चौपाल का किया गया अयोज़न
श्रावस्ती। जनपद के 05 विकास खंड के अंतर्गत आने वाले 06 बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 24 ई सी सी ई ग्राम चौपाल का अयोज़न आंगनवाडी कर्यकत्रीयो ने अपने गाँव के कार्यक्षेत्र में किया। प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत चार चार ग्राम चौपाल का अयोज़न हुआ। बैठक परियोजना में सभी आंगनवाडी कार्यकत्रीयो का प्रशिक्षण के उपरांत किया जा रहा है।
इस बैठक के माध्यम से माता-पिता एवं अन्य अभिभावकों के बच्चों कि देखभाल एवं संवेदनशील परवरिश विषय पर छमता वृद्धि किया जायेगा। माता-पिता एवं अन्य अभिभावक अपने बच्चों के साथ समय देकर उन्हें खेल खेल में सिखा सकेंगे। इसके लिए आने वाले दिनों में सभी आंगनवाडी कार्यकत्री अपने अपने कार्य क्षेत्र के गाँव में महीने में दो बार माता, पिता व अन्य अभिभावक के बीच ई सी सी ई ग्राम चौपाल का आयोज़न व गृह आधारित गतिविधियों का प्रदर्शन भी करेंगी ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
इस कर्यक्रम में बेहतर मार्गदर्शन व एवं प्रभावी क्रियावान कि प्रक्रिया में जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह एवं सभी बाल विकास अधिकारीयों का सराहनीय योगदान एवं सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम को गाँव में ही अवलोकन हेतु यूनीसेफ के ऋत्विक पात्रा व अन्य सदस्यों ने गाँव का भ्रमण कर देखा इस कार्यक्रम में अवलोकन प्रक्रिया के दौरान मंडल से कृष्ण मोहन सिंह व विजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी श्रावस्ती आदि मौजूद रहे।