संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला महिला का शव

श्रावस्ती। जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की शव बरामदे में फंदे से लटक़ती मिली। वही लोगो क़ो बेटी के रोने की आवाज सुनकर घर के अन्दर पहुंचे देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चदरखा बुज़ुर्ग के मजरा इटरौली निवासी रोली (27) पत्नी दयाराम की शव घर के बरामदे में फांसी के फंदे से लटकती पाई गई। लोगों ने घटना की सूचना सोनवा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दयाराम पुत्र प्रहलाद ने सात साल पहले रिसिया थाना क्षेत्र नरसिंह डीहा निवासी रोली पुत्री ओमकार वर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह रोली को घर लाया और घरवालों से अलग रहने लगा। इसके बाद वह रोली को लेकर राजकोट चला गया था। करीब चार साल वापस वह गांव वापस आया। जिससे बच्ची का जन्म हुआ जो अब चार साल की है। कुछ महीनों पहले ही दयाराम रोली को घर पर छोड़ कर सऊदी कमाने गया है। घर पर चार साल की बच्ची प्रिया के साथ रोली रहती थी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।