खालसा इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं छात्रों नें सेनाप्रमुख विपिन रावत एवं शहीद फौजियो को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। आज खालसा इण्टर कालेज, लखनऊ में शहीद सेनाप्रमुख (सी.डी.एस.) विपिन रावत एवं शहीद फौजियो को श्रद्धांजलि एवं आत्मिक शांति हेतु प्रबन्धक,अध्यापकों एवं छात्रों, ग्रन्थी ज्ञानी पुरुषोत्म सिंह ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी महाराज के चरणों में अरदास की।

इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि हुए खालसा इण्टर कालेज के प्रबन्धक स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि देश के महान सपूत सी.डी.एस. बिपिन रावत, ब्रगेडियर लखविन्दर सिंह, ले0 कर्नल हरजिन्दर सिंह, लान्स नायक गुरसेवक सिंह तथा अन्य सभी शहीदों की देश के प्रति अतुलनीय सेवाएं एवं शहादत के आगे सभी देशवासी नतमस्तक हैं तथा उनकों अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हैं। ऐसे कठिन एवं दुखः की घड़ी में सारा देश शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है।

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत नें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद सेनापति सी.डी.एस. बिपिन रावत उच्चकोटि के रणनीतिकार थे जिनके नेतृत्व में भारतीय फौत का मनोबल बहुत ऊँचा था तथा भारतीय फौज ने उनके नेतृत्व में चीन और पाकिस्तान द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। पूरा देश सभी शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि देता है। उनकी शहादत और देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस अवसर पर प्रधनाचार्य विरेन्दर सिंह, डा0 रुबी त्रिपाठी, गायत्री ओझा, सतबीर सिंह, आलोक कुमार, हरविन्दरपाल सिंह नीटा आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें