भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान
सीतापुर। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक वक्फ विकास निगम/निवर्तमान राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शफ़ाअत हुसैन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसिफ़ जमा रिजवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे सीतापुर समीर अहसन रिजवी द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि ने कहा सन 2010 में जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो मुझे जनपद सीतापुर से जिला अध्यक्ष के लिए कोई बंदा नहीं मिला था और आज की संख्या देख कर लग रहा है जनपद सीतापुर का अल्पसंख्यक मोर्चा बहुत मेहनत से कार्य कर रहा है काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा से जुड़ रहे है। अल्पसंख्यक मोर्चे की मेहनत 2022 में सीतापुर की प्रत्येक विधानसभा में कमल खिलाने का कार्य करेगी। विशिष्ठ अतिथि आसिफ़ जमा रिजवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एक बहुत ही जोशीले भाषण से वहां मौजूद प्रत्येक वर्ग के लोगों को केंद्र व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा प्रदेश में योगी सरकार ने प्रत्येक अल्पसंख्यक वर्ग को सुरक्षा और सम्मान देने का कार्य किया है और वहां मौजूद लोगों से भाजपा से जुड़ने के लिए आवाहन किया।