"वोट देना गर्व है जनता का ये पर्व है’’ के नारे से गूंज उठा जूनियर हाईस्कूल कैम्पस
श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए तमाम जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को सायंकाल जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया।
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने सम्बोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है, एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। गणतंत्र एक यज्ञ की तरह होता है, जिसमें मतों यानि वोटों की आहुति बेहद अहम मानी जाती है। यहां एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होता है। इसलिए मतदाताओं को बिना प्रलोभन के लोकतंत्र की मजबूती के लिए सही प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपने विवेक से निर्णय लेकर मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने शपथ दोहराते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे।’’
कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस दौरान उन्होने ‘‘वोट देना गर्व है जनता का ये पर्व है’’ का नारा लगवाया, जिससे जूनियर हाईस्कूल भिनगा का प्रांगण गुंजायमान हो गया।