तेज रफ्तार ट्रक और मारुति की हुई जोरदार टक्कर

श्रावस्ती। जनपद में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से सामने आया है जहां कल रात मारुति और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में मारुति सवार दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा बीती रात 11 बजे के करीब नेशनल हाइवे 730 के कटरा बाईपास पर हुआ जहां तेज रफ्तार एक ट्रक और मारुति की जोतदार टक्कर हुई।
 
मारुति जाकर ट्रक के बीच मे फंस गई। सूचना पर पहुंची मॉर्डन थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनो युवकों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सभी को इकौना के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। रास्ते मे दूसरे युवक की भी मौत हो गई।
 
मृतक दोनो युवक आशीष मिश्रा उर्फ गोली उम्र 35 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रशाद मिश्रा तथा विक्रम मिश्रा उम्र 25 पुत्र कृष्ण स्वरूप मिश्रा भिनगा कोतवाली के पास के रहने वाले थे जो इकौना के भारतीय मैरिज हाल में बारात करने आये थे। किसी कारण से वह बारात से निकल कर मारुति में सवार होकर बौद्धस्थली श्रावस्ती चले गये थे और कटरा बाईपास पर ही दोनो की ट्रक से भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका है। इकौना पुलिस ने आशीष मिश्रा के शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव