संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वच्छता के प्रणेता एवं मानवता के महान उपासक संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि संत गाडगे ने सामाजिक विषमता के खिलाफ पूरे जीवन संघर्ष करते रहे। छुआछूत और जातीय भेदभाव के वे प्रबल विरोधी थे। 

संत गाडगे ने अपने समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिये 31 शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। संत गाडगे का सम्पूर्ण जीवन और कार्य पूरे भारत के लिये प्रेरणास्रोत है। लखनऊ में स्वच्छता अभियान के जनक बाबा संत गाडगे महाराज के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अभिनंदन रिसॉर्ट में बाबा संत गाडगे की प्रतिमा पर पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कन्नौजिया ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें