देश एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता क़ा हुआ आयोजन

श्रावस्ती। देश एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित’ नेहरू युवा केंद्र श्रावस्ती के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषा प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम भिनगा पर संपन्न हुआ भाषण प्रतियोगिता का विषय ’’देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण’’ रहा जिसका थीम ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास रहा’ कार्यक्रम का आयोजन गणतंत्र दिवस 2022 की श्रृंखला में किया जा रहा है।
 
नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी कोमल द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विकास खंड प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें विकास खंड स्तर से जनपद स्तर पर प्रतिभागिता हेतु कुल 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
 
निर्णायक मंडल के सदस्यों में अरविंद स्वरूप कुशवाहा (जिला युवा कल्याण अधिकारी), संगीता विश्वकर्मा (समाजशास्त्र शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज), कैसर जहां (वार्डन और अंग्रेजी शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदनी पाल विकासखंड जमुनहा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली नाज़िनी बेगम विकासखंड इकौना तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता आज़ाद अहमद विकास खण्ड जमुनहा को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया विजेताओं को क्रमश 5000, 2000 व 1000 नगद धनराशि से भी केंद्र द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
 
जिला स्तर पर चयनित प्रथम विजेता का चयन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम हेतु किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी ने जनपद स्तर पर प्रतिभागिता हेतु उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें