लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर आप के प्रदेश प्रभारी ने योगी सरकार को घेरा
लखनऊ। मुजफ्फरनगर में 17 लड़कियों से छेड़छाड़ और कानपुर में मिड डे मील खाने से 51 बच्चों के बीमार होने को लेकर आप के प्रदेश प्रभारी ने योगी सरकार को घेरा। मंगलवार को दोनों मामलों को लेकर उन्होंने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा।
संजय सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना कोई सामान्य वारदात नहीं है। ऐसी घटनाओं से समाज के मन में व्यवस्था के प्रति अविश्वास पैदा होता है। परीक्षा दिलाने के नाम पर रोकी गई छात्राओं को खिचड़ी में नशीला पदार्थ देकर उनसे छेड़छाड़ करना अमानवीयता का परिचायक है। छात्राओं के मन पर इस घटना की छाप गहरे तक पड़ी है। सभी डरी हुई हैं। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह घटना बताती है कि शोहदों के भीतर सरकार का कोई डर नहीं है।
संजय सिंह ने कहा कि कानपुर के सरसी में मिड डे मील खाने से 51 बच्चों के बीमार होने का प्रकरण भी बहुत गंभीर है। योगी सरकार में मिड से मील में नमक रोटी तो कभी छिपकली निकलती है । उत्तर प्रदेश में छात्रों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है, कई बच्चों की जान जोखिम में है । इन घटनाओं पर यूपी में कोई आवाज उठाता है तो योगी सरकार लाठी डंडा जेल मुकदमा कराने का काम करती है । ये घटना बेहद गंभीर है छात्रों के जीवन से जुड़ी हुई घटना है इसलिये इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।