मंदिर के तर्ज पर तैयार हो रहा मॉडल स्टेशन
अयोध्या। मॉडल रेलवे स्टेशन के शिखर पर बन रहे मुकुट अयोध्या में सूर्यवंशियों के प्रतीक होगा। और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। दरसल राम नगरी अयोध्या में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर आधुनिक सुविधा युक्त मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है जिसका कार्य 80% पूरा हो चुका है। और मिली जनकारी के मुताबिक 2023 में ही इस स्टेशन को अयोध्या के लिए समर्पित होगा।राम मंदिर के तर्ज पर अयोध्या में मॉडल स्टेशन को बनाया जा रहा है।
स्टेशन के स्ट्रक्चर के ऊपर 6 छोटे शिखर व मुख्य गेट के ऊपर सबसे बड़े सूर्यवंशी मुकुल को बनाया गया है। वहीं पूरे स्टेशन परिसर में राम चरित मानस के चित्र व श्लोक दर्शाए जाएंगे। जिससे स्टेशन पर आने वाले को राम नगरी में धार्मिकता का भाव पैदा होगा। और त्रेतायुग की कल्पना महसूस किया सके। सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक मंदिर के तर्ज पर नॉर्दर्न रेलवे स्टेशन को तैयार किया जा रहा है। जिसमे यात्रियों से सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। वातानुकूलित वेटिंग रूम, आधुनिक शौचालय, पीने के लिए मिनरल वाटर की सुविधा के साथ यात्रियों को राम नगरी के आने का भाव दिखाई दे इस तरह से तैयार किया जा रहा है वही जानकारी दी है कि लगभग स्टेशन के स्ट्रक्चर का कार्य पूरा किया जा चुका है अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके समाप्त होते ही स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।