विद्यालय में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई विधुत तारो की चोरी
सीतापुर। नवीन चौक में स्थित आर पी चिल्ड्रन हाई स्कूल के नए परिसर में सोमवार की रात को चोरों ने पूरे स्कूल के बिजली की लाइन का तार, सीसी टीवी कैमरा, स्विच बोर्ड आदि उखाड़ कर चोरी करते हुए सारी नई वाईरिंग को अस्त व्यस्त कर दिया। इससे विद्यालय को लाखों का नुकसान हुआ है।
विद्यालय में लगे सीसी टीवी कमरे में चोरो की सारी गतिविधी कैद हो गयी है मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध नवीन चौकी में तहरीर दी गई है। मंगलवार की सुबह विधालय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव विधालय पहुंचे उन्होंने देखा की विद्यालय के नए परिसर की सारी वायरिंग उखड़ी पड़ी थी तुरन्त ही पुलिस को सूचना दी पुलिस सीसी टीवी के फुटेज के आधार पर चोरो को पकड़ने में लगी है।