CM योगी ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की
CM योगी ने आज दिल्ली में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी
मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत के
परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने 7 दिसंबर को अपना अंतिम
वक्तव्य दिया था, जो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को प्रदर्शित करता है।
इसी के साथ CDS बिपिन रावत के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह
तोमर बोले देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है। ये ऐसी
क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। मैं दिवंगत आत्माओं के चरणों में
अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परमात्मा उनके परिजनों को ये दुख सहने
की शक्ति दें। सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचा।